Home UPCHAR मकोय एक चमत्कारी औषधि अगर आप भी बार बार बीमार पड़ते हैं...

मकोय एक चमत्कारी औषधि अगर आप भी बार बार बीमार पड़ते हैं तो इस औषधि के बारे में जरूर जाने benefit of solanum nigrum

जड़ी बूटी एक फायदा अनेक (काकमची)

दोस्तों यूं तो दुनिया में हजारों तरह की जड़ी बूटी है लेकिन हर जड़ी बूटी का अपना अलग काम है हर जड़ी-बूटी अलग-अलग बीमारी के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन आज हम जिस जड़ी बूटी के बारे में बात करने वाले हैं वह जड़ी बूटी है काकमची दोस्तों काकमचि को अलग अलग भाषा में अलग अलग जबान में अलग अलग नाम से जाना जाता है लेकिन आमतौर पर काकमची जिस नाम से ज्यादा फेमस है वह है मकोय दोस्तों इसे मकोय के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि अधिकतर इसके जो पौधे हैं वह मक्का के खेत में ज्यादा पाए जाते हैं जब मक्का का सीजन होता है तब यह पौधा अधिक मात्रा में मक्का के खेतों में आपको मिल जाएगा इसीलिए इसे मकोय भी कहा जाता है और इंग्लिश में इससे solanum nigrum के नाम से जानते है  इसके अलावा तमिल में गुजराती में मलयालम में मराठी में बंगाली में आसामी में अलग अलग नाम से भी जाना जाता है लेकिन यह दो नाम इसके ज्यादा फेमस है

क्या है मकोय का फायदा जानकर रह जाएंगे दंग

दोस्तों  यूं तो काकमचीपेट की हर बीमारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है पेट की हर समस्या में काफी लाभदायक है अगर आपके पेट से आवाज आ रही है खाना खाया नहीं जा रहा है पाचक सिस्टम सही नहीं है तो इसके लिए मकोय का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर पाचक सिस्टम आपका गड़बड़ है ऐसे में मकोय के जो बीज है उसका काढ़ा बनाकर पीने से आपका पाचक सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा मकोय एक उत्तम औषधि है जिसका इस्तेमाल सांस संबंधित विकारों को दूर करने कुछ और बुखार को खत्म करने और पेशाब को बढ़ाने के लिए किया जाता है अगर आपको बार-बार पेशाब आता है हिसाब की बीमारी है तो इसके लिए आप मकोय का इस्तेमाल कर सकते हैं पेशाब की बीमारी के लिए बहुत ही लाभदायक है


किडनी और बवासीर के लिए मकोय का इस्तेमाल करें

कुष्ठ रोग बुखार और सांस की बीमारी के अलावा मकोय का इस्तेमाल किडनी सूजन और बवासीर के लिए भी किया जाता है इसके अलावा दस्त की बीमारी के लिए भी मकोय का इस्तेमाल किया जाता है आपको बता दें कि कई प्रकार के चर्म रोग के लिए भी मकोय का इस्तेमाल कर सकते हैं मकोय एक बहुत ही फायदेमंद पौधा है जिसका इस्तेमाल अनेक बीमारियों के लिए किया जाता है दोस्तों मकोय का पत्ता फल और पौधा तीनों चीजें काम में आता है अगर किसी को लीवर की समस्या है तो ऐसे में आप इसके जड़ तने पत्ते और फूल का रस निकालकर उसे काढ़ा बनाकर 10 से 15 मिलीग्राम रस को खूब गर्म करें इतना गर्म करें कि उसका रंग हरे से लाल या पीला हो जाए इसके बाद उसका लगभग 15 दिन तक सेवन करें लीवर की समस्या खत्म हो जाएगी  लेकिन याद रहे कि इससे मिट्टी के बर्तन में रखें और रात में गर्म करने के बाद इसे ठंडा करके सुबह खाली पेट इसका सेवन करें लीवर की समस्या के लिए काफी लाभदायक माना जाता है मकोय के फल फूल पत्ते और जड़ को 

चर्म रोग हार्ट ब्लॉकेज किडनी सूजन एग्जिमा दाद खाज खुजली बुखार जौंडिस सूजन प्याज की ज्यादा थी पेशाब की ज्यादा थी हाजमा अनेकों बीमारी के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है 

पीलिया के लिए भी मकोय का इस्तेमाल किया जाता है जॉन्डिस के लिए कैसे मकोय का करें इस्तेमाल
दोस्तों किडनी पेशाब कुष्ठ रोग सांस दमा और इसके अलावा लीवर जैसी बड़ी समस्याओं के अलावा मकोय का इस्तेमाल जॉन्डिस के लिए भी किया जाता है जॉन्डिस के लिए इस्तेमाल करने का तरीका यह है कि आप मकोय के फल फूल पत्ते और जड़ को लेकर उसे अच्छी तरह से उबालकर मिट्टी के बर्तन में रखकर एक चुटकी हल्दी डालकर उसका सेवन करें जॉन्डिस जैसी बीमारी इससे खत्म हो जाती है इसके अलावा मकोय का इस्तेमाल हार्ट ब्लॉकेज के लिए भी किया जाता है अगर हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है आप हार से परेशान हैं तो ऐसे में आप मकोय का सेवन कर सकते हैं दोस्तों मकोय का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार की बीमारियों के लिए किया जाता है बुखार से लेकर जोंडिस सांस दमा एग्जिमा दाद खाज खुजली हार्ट ब्लॉकेज पेशाब की शिकायत लीवर की शिकायत इसके अलावा किडनी सूजन हाथ पैरों में सूजन भूख और प्यास की कमी प्यास की ज्यादा थी इन सारी बीमारियों में मकोय का इस्तेमाल काफी लाभदायक है 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version