बवासीर की बीमारी और उसका इलाज
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पाइल्स की बीमारी को लेकर के बवासीर की बीमारी को लेकर के बवासीर क्या है कैसे होता है बवासीर का लक्षण क्या है किन चीजों के कारण बवासीर की बीमारी होती है इन सारी चीजों को स्टेप बाय स्टेप विस्तार से हम बताएंगे सबसे पहले आप इस चीज को समझें कि अगर आपके शरीर में इम्यून सिस्टम काफी कम है तो उसकी वजह से बीमारी के चांसेस काफी बढ़ जाता है तरह-तरह की बीमारियों में आप मुक्कला हो जाते हैं लेकिन जहां तक बात रही बवासीर की दवा की एक ऐसी बीमारी है जो गर्मियों के कारण उत्पन्न होती है ज्यादा गर्म सामान खाने के कारण यह बीमारी आपके शरीर में आती है जैसे मीट मछली अंडा चिकन इत्यादि का अगर आप ज्यादा सेवन करते हैं और ऐसे में आप का पाचन सिस्टम ठीक नहीं है तो इस बीमारी के जद में आ सकते हैं आ सकते हैं
Home remedies for Fiver disease बुखार का अचूक घरेलू उपचार
दोस्तों बवासीर की बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिससे इंसान धीरे धीरे सूखता चला जाता है अगर बवासीर आपका खूनी है तो लैट्रिन के रास्ते से काफी ब्लड निकल जाता है जिसके वजह से जिस्म का ब्लड आपका घटने लगता है और अगर बवासीर बादी है तो ऐसे में आपके पेट में फर्क पड़ता है पेट के पार्षद सिस्टम को गड़बड़ा देता है दोस्तों यहां पर हम बात करेंगे दोनों तरह की बवासीर को लेकर चाहे वह वादी हो या खूनी दोनों का इलाज ही बहुत आसान है बिल्कुल आसान तरीके से दोनों बीमारी का इलाज कर सकते हैं वह भी घरेलू उपचार के साथ आइए जानते हैं क्या है बवासीर का घरेलू उपचार
बवासीर का घरेलू उपचार piles home remedies
दोस्तों अगर आप पाइल्स की बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं अगर आपको भी बवासीर की बीमारी है चाहे वह कितना भी पुराना हो अब आपको अंग्रेजी दवाई लेने की जरूरत नहीं है बस इतना काम करें एक केकड़े को लेकर आएं और उससे अच्छे से सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें इसके बाद एक मिट्टी का गोला बनाएं और उस मिट्टी के गोले को आग में थोड़ा सा गर्म करके उस पर केकड़े का पाउडर रख दें या फिर केकड़े के पाउडर को अपने आप उस जगह पर लगा सकते हैं जहां बवासीर है फिर उसके बाद उसमें आप बैठ जाएं या उसके ऊपर बोरी रखकर बैठ जाएं इसी तरह से लगभग 3 से 4 दिन इस उपाय का इस्तेमाल करें बवासीर बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाएगी
बवासीर के लिए चमत्कारी दिव्य औषधि
दोस्तों बवासीर के लिए आयुर्वेद में अलग-अलग जड़ी बूटियां हैं अलग-अलग दवाई हैं जिसका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल है लेकिन इन्हीं जड़ी बूटियों में से एक जड़ी बूटी है चिड़चिड़ा जंगल चिड़चिड़ा जंगल यूं तो बहुत सारी बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके 3 परजाती हैं लेकिन बवासीर के लिए जिस प्रजाति का इस्तेमाल किया जाता है वह चिरचिरा जंगल कुछ इस प्रकार से दिखता है उसके पत्ते थोड़े लंबे लंबे होते हैं और उसके टहनी में कांटा ज्यादा होता है और लंबा सा कांटा वाला एक फूल के शक्ल में होता है उसको बवासीर के लिए इस्तेमाल किया जाता है चाहे आप पेस्ट बना करके उसका इस्तेमाल करें या फिर उसे अच्छे से पीसकर के पेस्ट बनाकर आप उसे उसी जगह पर लगा दे बवासीर बिल्कुल खत्म हो जाएगा