HIV Cure in India let’s know today in this post
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है HIV के कुछ खास Report और HIV से जुड़ी कुछ अहम चीजों के बारे में सबसे पहले हम जानेंगे की
(1)HIV कैसे होती है या किन कारणों से हो सकती है और उसका लक्षण क्या है|
जितने आसन शब्दों में आज आप सब को HIV के बारे में बताने वाला हूं मुझे नहीं लगता है की इतने आसन शब्दों में किसी ने आप को HIV के बारे में इससे पहले बताया होगा HIV से जुड़ी जो भी जानकारी आप सब को यहाँ पर मिलेगा हमारा दावा है की किसी और वेबसाइट पर यह जानकारी नहीं मिलने वाला है आजी के इस पोस्ट में HIV से जुड़े उन चीजों के बारे में बताएँगे जो इससे पहले आप को पता नहीं होगा
Basically आज हम बात करेंगे HIV से जुड़े कुछ रिपोर्ट और कुछ सवालों को लेकर तो आइये जानते है
(2) HIV Viral Load Detectable Level को लेकर |
(3) HIV Viral Load Undetectable Level |
(4) Viral Load क्या होता है और इस से हमें क्या पता चलता है |
(5) Western Blot Band क्या है |
(6) क्या Negative इन्सान का Viral Load आ सकता है या नहीं |
(7) Negative और Positive वाली रिपोर्ट में Negative आया पर Viral Load 60000 लाख है इसे क्या माना जायेगा Negative या Positive |
(8) CD4 क्या है और कैसे काम करता है और नार्मल इन्सान का CD4 कितना होना कहिये |
(9) HIV का सरल उपचार क्या है और कितना टाइम लगता है |
(10) HIV का इलाज इंडिया में है या ही यदि है तो कितना टाइम लगेगा Negative होने में
(11) HIV उपचार के दौरान किन किन चीजों से परहेज़ करना होगा
1.1 HIV कैसे होती है या किन कारणों से हो सकती है
दोस्तों अगर हम बात करें की HIV कैसे होती है या किन कारणों से होती है तो कई ऐसे कारण है जिसके वजह से आप को HIV की बीमारी हो सकती है अगर हम सरे कारणों को यहाँ पर बताएँगे तो पोस्ट काफी लम्बी हो जायगी और दूसरी चीजों पर हम बात नहीं कर पाएंगे इसी लिए यहाँ पर हम आप सब को वही बताएँगे जो आप सब के लिए ज़रोरी है जिससे आप को बचना चाहिए ताकि HIV जैसे घातक बीमारी से सुरकक्षित रहें HIV होने की कारणों में से एक है uncarefully sex जी है दोस्तों अगर आप unsafely संबध बनाते है और आपके Partner को HIV की बीमारी है तो आप भी उसके चपेट में आ जायेंगे अधिकजानकारी के लिए क्लिक करें RahmaniAyurveda
1.2 दूसरा आप जब भी किसी ठाकुर के पास शेविंग कराने जाते है तो हमेशा इस बात पर धियान दें की कोई Use किया हुवा shaving blade का इस्तेमाल न करने दें हमेशा न्यू blade का इस्तेमाल करने बोलें वैसे तो यह चीजें अभी बहुत कम होता है पर आज से 10 साल पहले पैसा बचाने के लिए एक ही blade से 3-4 shaving करते थे यह बात हम सब जानते है और यह जियादा तर गाँव देहात में ही होता था इससे होता यह था की दुसरे आदमी का फुड़ा फुलसी कट जाता था जिससे blade पर खून लग जाता था फिर वही खून आपके shaving करते समय आपके खून से तच हो गया तो भी आप HIV के शिकार हो सकते है
1.3 दोस्तों इस लिस्ट में तीसरे नंबर है है आई वी संकर्मित सिरिंज का इतेमाल करना दोस्तों यदि आप गाँव या देहात से है तो आप को याद ही होगा की पहले के झोला छाप डॉक्टर एक ही सिरिंज से कई लोगों को इंजेक्शन देते थे और यह अभी भी कही कही होता है कारण है डॉक्टर का सुस्त होना या उस समय सिरिंज का ख़त्म हो जाना और उसी समय patient का आ जाना ऐसे में patient थोड़ा सिरियस हो तो डॉक्टर आनन फानन में उसी सिरिंज से इंजेक्शन दे देते है इससे भी बचना बहुत ज़रूरी है नहीं तो आप HIV संक्रमित हो सकते है
1.4 इस लिस्ट में नंबर 4 पर है डोनेट किया हुवा ब्लड का आनन फानन में बगैर जाँच किये अपने शारीर में चड़ा लेना दोस्तों यह वक्त तब आता है जब आपके शारीर में ब्लड ख़त्म हो जाता है ऐसे में आपको ब्लड की ज़रूरत पड़ती है ऐसे में इन्सान को उस वक्त बचाना बहुत ज़रूरी होता है और इस चककर में किसी जान पहचान वाले का ब्लड ग्रुप मिल गया तो चड़ा देते है इस कारण भी आप को HIV हो सकता है यहाँ पर क्लिक करें Rahmani Healthcare
1.5 इस लिस्ट में नंबर 5 पर है HIV संक्रमित माँ से बच्चे को जन्म देना दोस्तों यदि माँ को HIV की बीमारी है और ऐसे में बच्चे को जन्म देती है तो उस बच्चे को HIV हो सकती है
1.6 इस लिस्ट में नंबर 6 पर है बॉडी का खुद से HIV के वायरस को जन्म देना जी हा दोस्तों हमरे शारीर में पहले से हर बीमारी होती है पर वह लेवल में रहने के कारण हमें Negative कहा जाता है लेकिन जब यही बीमारी लेवल से बढ़ जाता है तो Positive कहा जाता है जैसे की शुगर की बीमारी या ASO Titer या भुखार जैसे कई ऐसे बीमारी है
1.2 अब आइये दोस्तों बात कर लेते है HIV के लक्षण के बारे में
दोस्तों HIV के लक्षणों में से कुछ लक्षण का हम यहाँ पर ज़िक्र करेंगे दोस्तों अगर आप को 1.हमेशा बुखार रहता है बुखार जाने का नाम नहीं ले रहा है तो एक बार HIV का टेस्ट करा लेना चाहिए 2. सर में हमेशा दर्द रहना 3. रात में नींद नहीं आना 4. हमेशा पेट में कोई न कोई दिक्कत रहना 5.लूज़ मोशन होना 6.हमेशा गले में खरास रहना 7. ज़बान में अल्सर हो जाना या घाव हो जाना 8.पुरे शारीर पर फोड़े फुलसी का होना 9.लिंक पर घाव या दाना निकल आना 10.भूख न लगना 11.सुस्ती का अहसास होना 12.बहुत जियादा थकान होना 13.काम करने का मन नहीं करना 14.जॉइंट पैन होना 15.पैर हाथ के उँगलियों से कट कट की आवाज़ आना 16.अचानक वेट बढ़ जाना या घट जाना 17.बॉडी में हर जगह रैशेज होना
2.अब आइये दोस्तों बात कर लेते है HIV Viral Load Detectable Level को लेकर
दोस्तों HIV Viral Load Detectable Level का मतलब होता है रिपोर्ट ने आप के अंदर वायरस पाया है और यह वायरस का मात्रा कम भी हो सकता है और जियादा भी हो सकता है इस तस्वीर से वायरस को देखा जा सकता है
3.HIV Viral Load Undetectable Level
HIV Viral Load Undetectable Level का मतलब है Viral Load की रिपोर्ट में वायरस को टारगेट नहीं कर पा रहा है की आप के बॉडी में वायरस कितना है पर इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं के वायरस आपके बॉडी में नहीं है बॉडी में हो सकता है पर टारगेट में नहीं है उपर की फोटो में देखा जा सकता है
4.Viral Load क्या होता है और इस से हमें क्या पता चलता है |
दोस्तों नंबर 4 पर है वायरल लोड क्या होता है और हमें इससे किस चीज़ का पता चलता है आप सबकी जानकारी के लिए बता दूँ की वायरल लोड की रिपोर्ट तब की जाती है जब Negative और Positive वाली रिपोर्ट निकली जाती है और उसमें Positive पाया जाता है तब वायरस की मात्रा को चेक करने के लिए वायरल लोड की रिपोर्ट की जाती है
5.Western Blot Band क्या है |
दोस्तों नंबर 5 पर आता है Western Blot Band इस रिपोर्ट से हमारे HIV के band के बारे में पता लगाया जाता है की हमारे band Negative है या Positive और यह रिपोर्ट किसी भी वक्त की जा सकती है आपके band को चेक करने के लिए
6.क्या Negative इन्सान का Viral Load आ सकता है या नहीं |
दोस्तों नंबर 6 पर हमारे पास एक सवाल आया है की Negative इन्सान का वायरल लोड आ सकता है या नहीं तो आप सबकी जानकारी के लिए बता दू की किसी भी Negative इन्सान का वायरल लोड कभी भी नहीं आ सकता है यदि उनका वायरल लोड detect होता है तो वह फिर Negative नहीं Positive माना जायेगा
7.Negative और Positive वाली रिपोर्ट में Negative आया पर Viral Load 60000 लाख है इसे क्या माना जायेगा Negative या Positive |
सवालों के लिस्ट में एक और सवाल है की Negative और Positive वाली रिपोर्ट में Negative आया पर Viral Load 60000 लाख है इसे क्या माना जायेगा Negative या Positive जी अगर ऐसा कभी भी हुवा तो सबसे पहले एक रिपोर्ट को false माना जायेगा और इसकी confirmation के लिए आपको western blot की तरफ जाना होगा और band को चेक करना पड़ेगा
8.CD4 क्या है और कैसे काम करता है और नार्मल इन्सान का CD4 कितना होना कहिये |
दोस्तों CD4 की जाँच हमारे इम्यून system को पता करने के लिए की जाती है दोस्तों अब यह immune system क्या होता है बताते चले की Immune System हमारे बॉडी के वह सेल है जो किसी भी तरह के बीमारी को रोकता है अगर आसन भाषा में बात करें तो Immune System हमारे बॉडी का सुरक्षा कवच है जो बीमारी से डायरेक्ट लड़ता है आपने यह कई बार देखा हिगा की कोई इंसान बार बार बीमार ही रहता है उसका कारण है Immune System का कमज़ोर हो जाना इस लिए अगर आप को HIV है और आपका इम्यून सिस्टम सेल 400 के उपर है तो जियादा घबराने वाली बात नहीं है इसका मतलब आपको दूसरी बीमारी का खतरा कम है और अगर 400 से निचे है तो आपको एड्स भी पकड़ सकता है
9.HIV का सरल उपचार क्या है और कितना टाइम लगता है |
दोस्तों HIV के सरल उपचार के लिए YouTube में पहली बार step by step सब कुछ बताया गया है इससे पहले आज तक किसी ने इनता openly नहीं बताया होगा इस video को देखने के बाद किसी भी जगह जाने की ज़रुरत नहीं होगी आपको HIV से रिलेटेड यहाँ सब कुछ मिल जायेगा video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
10.HIV का इलाज इंडिया में है या ही यदि है तो कितना टाइम लगेगा Negative होने में
11.HIV उपचार के दौरान किन किन चीजों से परहेज़ करना होगा
दोस्तों HIV के उपचार के दौरान जिन जिन चीजों से परहेज़ करना है इस के बारे में जानने के लिए उपर के video को देख सकते है यदि आप को उस video में परहेज़ समझ में नहीं आ रहा है तो आप comment कर सकते है HIV के परहेज़ पर अलग से एक video बना दूंगा
Medicine Order करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें Curable Medicine