घर बैठे ही करें पथरी का इलाज यह है उपचार
दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं आप सभी को बताने वाले हैं कि किस तरीके से एक बड़ी बीमारी जो पथरी का बीमारी है उसका इलाज कैसे कर सकते हैं वह भी घर बैठे आयुर्वेदिक के जरिए से पथरी की बीमारी एक ऐसी बीमारी है जो लगभग पूरे भारत ही मैं नहीं पूरी दुनिया मैं 20% लोगों को है और यह कैसे होता है इसका आयुर्वेदिक इलाज क्या है कैसे घरेलू उपाय से स्टोन को खत्म कर सकते हैं कितना एमएम अगर हो तो बगैर ऑपरेशंस के ऐसे आयुर्वेदिक के जरिए से गला सकते हैं इस सारी चीजें आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे सबसे पहले अगर आपको पथरी की बीमारी है तो उसके लक्षण क्या होगी कैसे पता करें कि हमें किडनी स्टोन हो गई है पथरी हो गई है
पथरी होने के कारण और उसका लक्षण क्या है
दोस्तों पथरी कई कारणों से होता है उन्हीं कारणों मैं से एक कारण है अगर आप पालक का खूब सेवन करते हैं तो उसकी वजह से भी पथरी हो सकती है या पानी का कम सेवन करना इससे भी पथरी की बीमारी आपको हो सकती है हालांकि पथरी हर इंसान के अंदर है लेकिन वह एक लिमिट में है और जब लिमिट से आगे बढ़ता है तब इंसान को लगता है कि पथरी हो चुका है इसके अलावा जिन्हें गठिया की शिकायत होती है उन्हें भी पथरी हो जाता है इसके अलावा बीजयुक्त वाली सब्जियां जैसे बैगन टमाटर भिंडी का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी पथरी की बीमारी हो जाती है लेकिन मुख्य कारण जो हैं वह पानी का कम पीना है अगर आप पानी कम पीते हैं तो ऐसे मैं पथरी के होने के चांसेस बढ़ जाते हैं अगर आप चाय का ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे भी पथरी हो सकता है
कैसे पता करें कि पथरी हो गया है पथरी होने का लक्षण
अगर आप के पेशाब में बदबू आ रहा है और पेशाब गहरा हो रहा है तो समझिए कि पथरी की बीमारी आपको भी हो गई है पथरी होने के लक्षण मैं यह एक बड़ी लक्षण है कि आप के पेशाब से बदबू आना पेशाब का गहरा होना जिस इंसान को पथरी की बीमारी होती है उसके पसलियों मैं दर्द होता हैधीरे-धीरे पेट मैं दर्द होना शुरू हो जाता है और पेशाब मैं भी जलन होता है अगर आपके पेट मैं दर्द हो रहा है पसलियों मैं दर्द हो रहा है और पेशाब मैं जलन हो रही है तो आप समझ ले कि पथरी के शिकार आप भी हो चुके हैं इसके अलावा अगर पेशाब मैं खून आ रहा है तो भी गुर्दे मैं पथरी की निशानी है ऐसे मैं आप इस जड़ी बूटियां आज हम आपको बताएंगे उसका इस्तेमाल करें
पथरी का आयुर्वेदिक और जड़ी बूटी इलाज
दोस्तों अगर आपको पथरी हो गया है तो एलोपैथिक मैं ऑपरेशन के अलावा कोई इलाज नहीं है लेकिन वहीं अगर आप आयुर्वेदिक की बात करें तो आयुर्वेदिक में इसका इलाज मौजूद है आयुर्वेदिक मैं कई ऐसी औषधियां है जिसका इस्तेमाल करके आप पथरी जैसी बीमारी से मुक्त हो सकते हैं उन्हीं चमत्कारिक औषधियों मैं से एक औषधि है पत्थरचट्टा दोस्तों पत्थरचट्टा पथरी के लिए काफी मशहूर है और यह पथरीली जमीन पर पाया जाता है खासकर पहाड़ी इलाकों मैं पाया जाता है और वह दिखने मैं कुछ इस प्रकार से होता है इसके अलावा अगर पथरी की बीमारी से आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो पपीते का जड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं काली मिर्च के साथ सुबह खाली पेट उसका सेवन करने से पथरी जैसी बीमारी खत्म हो जाती है इसके अलावा अगर आप पथरी की बीमारी से निजात पाना चाहते हैं तो साईं स्टोन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो के हिमालया कंपनी का है और यह आसानी से आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा गुर्दे की पथरी को पेशाब के रास्ते से निकालने वाली यह एक अद्भुत दवा है इसका नाम है साईं स्टोन
पथरी का यह है जड़ी बूटी इलाज
- दोस्तों अगर आप पथरी की बीमारी से जूझ रहे हैं पथरी की बीमारी आपको हो गई है तो ऐसे मैं एक और
- दवा है जो बेहद पथरी की बीमारी के लिए काम करता है वह है साजन की लकड़ी जिससे सजना भी कहीं
- कहा जाता है उसकी लकड़ी को लेना है और उसके बाद आपको थोड़ा सा उबालकर के यानी के एक
- गिलास पानी को आधा गिलास बनाकर उस पानी को आपको थोड़ा सा ठंड करके लगभग हफ्ते दिन तक
- सुबह खाली पेट पीना है इससे पथरी जैसी बीमारी आपसे दूर हो जाएगी और हमेशा के लिए आप पत्नी से
- छुटकारा पा जाएंगे